Vivek Bindra business model in hindi | जाने क्या विवेक बिंद्रा का IBC business real है या scam

हेलो दोस्तों उम्मीद करते है आप अच्छे होंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे विवेक के बारे में और उनके उस बिज़नेस मॉडल मॉडल के बारे में जो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। जी हां दोस्तों मौजूदा समय में Sandeep Maheshwari सर और विवेक बिंद्रा के बीच चल रही कंट्रोवर्सी एक बड़े मुद्दे की तरफ रुख कर चुकी है तो चलिए जानते है Vivek Bindra business model in hindi में साथ ही IBC kya hai इसके बारे में भी अच्छे से जानेंगे।

कौन है विवेक बिंद्रा | Vivek Bindra biography in hindi

Vivek Bindra ? दोस्तों यह यूट्यूब की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है शायद ही कोई इंटरनेट यूजर हो जो इन्हे ना जनता हो और अगर नहीं जनता रहा होगा तो Sandeep Sir के साथ कंट्रोवर्सी के बाद जरूर जान गया होगा। विवेक बिंद्रा एक ऐसे यूट्यूब चॅनेल के Owner है जो पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल चैनल है यूट्यूब पर जिसका नाम Dr. Vivek Bindra : Motivational speaker नाम है।

विवेक बिंद्रा चैनल owner के साथ साथ Bada business .com के CEO , एक बिज़नेस कोच , मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी है। इनकी खासियत यह है कि यह किसी भी व्यक्ति को उसके काम को लेकर एकदम जोश से भर देते हैं। वह आपको यह दिखाते हैं कि वास्तव में आपकी क्षमता क्या है। आप क्या कर सकते हैं। विवेक बिंद्रा ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी भी डूबते और हताश व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़े होने की क्षमता से वाकिफ करा सकते हैं।  इसके अलावा इन्होने एशिया का सबसे बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर का अवार्ड जीता है।

विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय हिंदी में

नाम विवेक बिंद्रा
जन्म 5 अप्रैल 1982 नई दिल्ली
पेशा ( Profession ) यूटूबर , मोटिवेशनल स्पीकर , बिज़नेस कोच
शिक्षा एमिटी बिज़नेस कॉलेज , नॉएडा , उ. प्र.
डिग्री बीबीए , एमबीए
वर्तमान पता ए – 214 , 2nd फ्लोर , फेज 1 , ओखला इंडस्ट्रियल ऐरिया ,
नई दिल्ली 110020
नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर
चैनल नाम Dr. Vivek Bindra : Motivational speaker
कुल सब्सक्राइबर 21 मिलियन
पत्नी का नाम Geetika Sabharwal ( पहली पत्नी )
Yanika Bindra ( दूसरी पत्नी )

क्या है Vivek Bindra business model , अच्छे से समझे

डॉ विवेक बिंद्रा जी ने 2021 में अपनी ये edtech कंपनी शुरू की जिसे Bada business नाम दिया। ये वर्तमान में 3 हजार करोड़ से भी ज्यादा वैल्यूएशन की कंपनी बन चुकी है। और हर साल 300 % से ये कंपनी ग्रो की है। edtech का मतलब है की education को technology के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना इसे कहते है edtech

बड़ा बिसनेस के तहत विवेक बिंद्रा आज के समय में छोटे व्यापारियो ,हाउस वाइफ ,फ्री लांसर को आदि को ट्रेनिंग प्रोवाइड करते है यह फिजिकल और डिजिटल माध्यम से ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है जिसमे बिंद्रा जी बड़े प्रोफेसर के साथ मिलकर Business Coaching Program के माध्यम से केवल 36 हजार रुपये में आपको MBA की पढाई कराते है और साथ ही बिज़नेस करना सिखाते है। बड़ा बिसिन्स के पास दो तरह के फ्रैंचाइज़ी है।

1 ) channel Partner Franchise इसमें काफी बड़ा इन्वेस्ट मेन्ट होता है। इसमें आपको बहोत से IBC को संभालना होता है। 

2 ) Micro Franchise इस में बहोत ही कम इन्वेस्टमेन्ट होती है।

इस बड़ा बिज़नेस प्लेटफार्म के तहत विवेक बिंद्रा बिज़नेस करना सिखाकर learn and earn फार्मूला पर आपको IBC बनाते है जिससे आप भी कमाना सुरु कर सकते है। अब IBC क्या है ? तो आइये इसको भी जानते है….

IBC Business model क्या है

IBC का फुल फॉर्म Independent Business Consultanat अर्थात जिसे हिन्दी में स्वतंत्र व्यापार सलाहकार कहते हैं। यह Bada business फ्रेंचाइजी का एक बिज़नेस मॉडल है। इसमें निवेश करते ही आपको प्रोडक्ट ,बड़ा बिसनेस का नाम , टेक्नोलॉजी ,टीम का सपोर्ट ,और ट्रेनिंग मिलता है और पहले दिन से ही आपका काम करना शुरू हो जाता है।

IBC बनने के लिए कितना निवेश करना होगा

Bada Business IBC बनने के लिए आपको एक अमाउंट जो की 59500 रूपये निवेश करना होगा जिसमे बताया गया है की आपको 75 % यानि 45000 रूपये रिफंड कर दिया जाता है। इन्वेस्टमेंट के लिए दो तरह का विकल्प दिया गया है जिसमे पहला है Onetime payment तो वही दूसरा Education loan लेकर। जी हाँ सभी लोगों के पास एक साथ इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं है उनके लिए बड़ा बिज़नस Education Loan की सुविधा देती है. बड़ा बिज़नस के अंदर LOAN को Credit Model कहा जाता है. क्रेडिट मॉडल में डाउन पेमेंट कर इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है. बचा हुआ इन्वेस्टमेंट लोन हो जाता है।

IBC काम क्या करता है

विवेक बिंद्रा जी के तहत IBC Business Model में कभी भी प्रोडक्ट सेल करना नहीं सिखाया जाता है कभी भी किसी को भी बेचू बनने के लिए प्रेरित नहीं किया जाता है। यह कोई Sales Representative नहीं बल्कि Consultant की तरह काम करता है इस काम के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है कस्टमर आपके पास चल कर आता है इसके थोड़ा दिमाग चलाना होगा और कैसे चलाये इसका ट्रेनिंग दिया जाता है।

IBC का काम कंसल्टेंसी करना कहने का मतलब है की किसी भी कस्टमर का फ़ोन या मैसेज आता है तो आपको उसको हैंडल करना है है और बिज़नेस से सम्बंधित प्रॉब्लम को सोल्व करना है साथ ही कोर्स भी प्रमोट करना है।

IBC बनकर पैसा कैसे कमाए

जब कोई व्यक्ति IBC की consulting के बाद उस product को खरीदता है तो कुछ कमीशन Business Consultant को मिलता है. एक IBC को उसकी total sales का 25% से 40% तक का commission मिलता है जिससे महीने की लगभग 50000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की कमाई बड़ी ही आसानी से हो जाती है।

निष्कर्ष – तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको विवेक बिंद्रा और Vivek Bindra business model in hindi में जानने को मिला साथ ही IBC क्या है इससे सम्बंधित भी सारी जानकारी आपको इस लेख में दी गयी है। उम्मीद करते है इस लेख से आपको बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा। कुछ भी confusion हो तो कमेंट करे और लेख शेयर करना ना भूले।

और भी पढ़े ( Read more ) –

Vivek Bindra business model in hindi related FAQ

IBC बनने के लिए कितना निवेश करना होगा ?

एक लेख के तहत 59500 बताया गया है।

विवेक बिंद्रा ने कितनी शादी की है ?

दो जी हां विवेक बिंद्रा ने दो शादी की है जिसमे पहली पत्नी से 2010 में की थी तो वही दूसरी शादी 2023 में की।

बड़ा बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी का नेट वर्थ कितना है ?

लगभग 10 से 11 मिलियन डॉलर

Leave a Comment