सैमसंग कहा की कंपनी है ? कौन है इसके मालिक | Samsung kaha ki company hai

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और बेहतरीन लेख में जिसमे जानेंगे Samsung kaha ki company hai साथ ही सैमसंग कंपनी के बारे में और भी बहुत सी बाते जानेंगे जैसे की कंपनी की शुरुवात कैसे हुई , इसके मालिक कौन थे और आज के समय में सैमसंग कंपनी की मार्किट वैल्यू कितनी है आदि।

तो दोस्तों बने रहिये लेख में सैमसंग कंपनी से सम्बंधित सारे सवालो के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेंगे सब कुछ जानेंगे कैसे इस कंपनी ने एक छोटे से Semiconductor से लेकर android phone बनाकर बादशाहत कायम की।

सैमसंग कंपनी का संक्षिप्त परिचय | About Samsung company in hindi

कंपनी सैमसंग
देश साउथ कोरिया
मुख्यालय सुवॉन, दक्षिण कोरिया
स्थापना 13 January 1938
संस्थापक  Lee Byung-chul
कस्टमर सर्विस नंबर 1800 407 267 864
सर्विसेज स्मार्टफोन , स्मार्टफोन गैजेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सेमीकंडक्टर निर्माण आदि
Official website https://www.samsung.com/

सैमसंग कंपनी कहा की है | Samsung kaha ki company hai

सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय व लोकप्रिय विनिर्माण समूह है जो साउथ कोरिया देश में स्तिथ है। इसका मुख्यालय सूवॉन सी दक्षिण कोरिया में है। साउथ कोरिया की यह कंपनी आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन बेचने वाली कंपनी है साथ ही Apple के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसका प्रोडक्ट 75+ देशो में एक्सपोर्ट होता है।

दोस्तों जिस प्रकार भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries है ठीक वैसे ही साउथ कोरिया की सैमसंग कंपनी है। मौजूदा समय में इसके बहुत से अलग अलग देशो में ब्रांच खुल गए है।

सैमसंग कंपनी के मालिक कौन है

साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग के मालिक Lee Byung Chul हैं। इनका जन्म 12 फ़रवरी 1910 को साउथ कोरिया के उइरयोंग काउंटी में हुआ था। Lee Byung Chul ने अपनी पढाई सियोल के जोंगडोंग हाई स्कूल से की थी। इन्होने अपनी उच्च शिक्षा टोक्यो के वसेडा विश्वविद्यालय से की थी और 1980 में डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की।

Lee Byung Chul ने 28 साल की उम्र में साल 1938 में सैमसंग कंपनी की नीव फल बेचकर रखी थी। उसके बाद कंपनी दिन प्रति दिन विकशित होती रही लेकिन ऐसी बीच 19 नवंबर 1987 को Lee Byung Chul की मृत्यु हो गयी। उसके बाद इस कंपनी को उनके बेटे और बेटी मिलकर चला रहे।

सैमसंग कंपनी की शुरुवात कब और कैसे हुई

जैसा की दोस्तों मैंने ऊपर बताया की सैमसंग कंपनी की शुरुवात Lee Byung Chul ने फल बेचकर की थी। शुरू में ली ने नूडल व अन्य खाने पिने की चीज़ो को बेचकर और अपने आस पास के देशो में निर्यात करके आरम्भ की। बढ़ते व्यापार को देखते हुए उन्होंने कपडा बेचना भी शुरू कर दिया।

कपडे की मार्केटिंग बढ़ने लगी तो फिर ली ने साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कपडा मिल की स्थापना की और दूसरा विश्व युद्ध के समय बढ़ते डिमांड को पूरा कर अच्छी growth की। फिर 1950 में कंपनी ने अलग अलग बिमा कंपनियों को खरीदकर ट्रेडिंग और insurance के क्षेत्र में कदम रखा।

सैमसंग कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अपना पहला कदम 1969 में रखा और 1970 अपना पहला प्रोडक्ट Black & White टीवी बनाकर मार्किट में उतारा और मार्किट डिमांड को पूरा किया। फिर पीछे मुड़कर न देखते हुए कंपनी ने एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेमीकंडक्टर बनाना शुरू किया साथ ही कई सारे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और उपकरण मार्किट में लाना शुरू कर दिया।

भारत में सैमसंग कंपनी कब आयी

1995 में सैमसंग कंपनी अपना पहला कदम रखी और श्रीपेरंबदूर में अपना प्लांट लगाया था। इसी जगह से कंपनी ने अपना बिज़नेस भारत में फैलाया लेकिन बड़े पैमाने पर अपना प्रोडक्ट 2007 में बेचना शुरू की साथ ही कंपनी की नीव मजबूत करने के लिए 1.5 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स तथा 3000+ कस्टमर सर्विस पॉइंट खोले थे।

अपने कस्टमर को और बेहतरीन सुविधा देने के लिए कंपनी ने 2016 में उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर में दुनिया की सबसे बड़ी सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री की शुरुआत की जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ कोरिया राष्ट्रपति के साथ किया था।

सैमसंग कंपनी का पहला मोबाइल फ़ोन कौन सा था

जैसा की दोस्तों आपकों पता ही है की आज के समय सैमसंग भारत देश की एंड्राइड फ़ोन निर्माता कंपनियों में सबसे विश्वसनीय है। लेकिन क्या आपको पता है इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन कौनसा था ? अगर नहीं तो बता दे सैमसंग कंपनी का पहला मोबाइल फोन SH-100 था जिसको साउथ कोरिया में लांच किया गया था। 

इसके कुछ समय बाद SGH-200 यह सैमसंग ब्रांड का पहला फोन था जिसे बाहरी देश यूरोप में सेल किया गया था सैमसंग ने 2010 में Galaxy S की शुरुआत की थी जो पहला Super Amoled Display वाला फोन था यह पहली कंपनी थी जिसमे उस समय अमोलेड डिस्प्ले वाला फोन निर्माण किया था। फिर 2019 में S10 ओर 2020 में S20 फोन मार्केट में आया जो काफी पसंद किया गया था।

Samsung की प्रसिद्ध 10 सहायक कंपनियों की सूची

  • 1. Samsung Electronics (1969)
  • 2. Samsung Display (2012)
  • 3. Samsung Securities (1982)
  • 4. Samsung TV Plus (2015)
  • 5. Samsung Asset Management (1998)
  • 6. Samsung Economic Research Institute (1986)
  • 7. Samsung Life Insurance (1957)
  • 8. Samsung India Software Centre (2007)
  • 9. Samsung C&T Resort & Construction Group (1938) 
  • 10. Samsung R&D Institute India, Bangalore (1996)

अंतिम शब्द ( Conclusion ) –

तो दोस्तों आपने पूरा लेख पढ़ने के बाद आपको भली भांति उत्तर मिल गया होगा की Samsung kaha ki company hai साथ ही अपने इस कंपनी से जुडी और भी रोचक बाते जानी होगी। उम्मीद करते है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट कर बता सकते है। धन्यवाद।

अन्य सम्बंधित लेख पढ़े –

Leave a Comment