ITRF क्या है और इससे जुड़कर पैसा कैसे कमाए, जाने सब कुछ

ITRF क्या है ? दोस्तो क्या आप इसके बारे में जानते है या सुने हैं अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद दिमाग में इसको लेकर कोई भी confusion नही रहेगा। आपको बता दे यह एक ऐसा genuine platform हैं जहां से आप पैसे भी कमा सकते है । कैसे ? इसके बारे में पूरी जानकारी आपको लेख में मिलेगी तो चलिए विस्तार से जानते है आखिर ITRF है क्या और इसका फुल फॉर्म क्या होगा ।

ITRF क्या है | What is ITRF in hindi

ITRF एक आयुर्वेदिक संस्था है जो भारत के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है । इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा ज्यादा लोगो तक आयुर्वेद को पहुंचाना और आयुर्वेदिक माध्यम से लोगो का इलाज करना है। यह बिल्कुल निशुल्क लोगो का उपचार, दवाएं और परामर्श देती है। इसका प्रमुख मुख्यालय इंदौर मध्य प्रदेश में है। यह संस्था आधुनिक लोगो की अंग्रेजी दवाओ से निर्भरता कम करके आयुर्वेद की तरफ रुख मोड़ते हुए सभी समस्याओं का समाधान जड़ से शुरू करके खत्म करना चाहती है।

ITRF full form in hindi

वैसे ITRF का कई फुल फॉर्म हो सकते हैं लेकिन यहां हम स्वास्थ्य से जुड़े बात कर रहे तो इस लिहाज से ITRF का फुल फॉर्म Innovation Technology Research Foundation होता है।
ITRF शब्द का अन्य जगह भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे Academic & science में और इस लिहाज से इसका फुल फॉर्म International Terrestrial Reference Frame होता है।

ITRF के कुछ अन्य फुल फॉर्म निम्न हैं –
International Trade Remedies Forum
Income Tax Return Fund

ITRF health package details in hindi

आईटीआरएफ से इलाज शुरू कराने से पहले आपको ITRF के ऑफिशियल app या वेबसाइट पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है उसके बाद आपका निशुल्क उपचार शुरू होता है और उपचार के बाद आपको इनके तरफ से आपके रोग या समस्या के अनुसार स्वास्थ्य पैकेज दिया है जो लगभग एक से महीने अंतराल तक के समय का होता है। ये स्वास्थ्य पैकेज भी आपको निशुल्क ही प्राप्त होता है आपको सिर्फ दवा घर पहुंचने के बाद कोरियर वाली को 198 रुपए की राशि देनी होती है जो की एक तरह का होम सर्विस चार्ज होता है।

ITRF health package list in hindi

क्रम संख्या पैकेज का नाम पैकेज की विशेषता
1नो डायबिटीज पैकेज मधुमेह रोगियों के लिए
2इम्युनिटी ग्रोथ पैकेज रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु
3डाइजेस्टिव केयर पैकेज लिवर और पाचन शक्ति बढ़ाने हेतु
4स्टैमिना पैकेज एनर्जी बढ़ाने हेतु
5थयरॉइड केयर पैकेज पीठ दर्द और नसों में दर्द हेतु
6 नो एडिक्शन पैकेज शराब, बीड़ी, गुटखा और सिगरेट के लत को ख़त्म करने के लिए
7अर्थो केयर पैकेज जोड़ो में दर्द, घुटनो में दर्द हेतु
8विजन केयर पैकेज आँखों की समस्याओ हेतु
9हेयर केयर पैकेज बालो का गिरना, कमजोर होना से बचाव हेतु
10लिवर किडनी केयर पैकेज लिवर और किडनी के ख़राब होने से बचाव हेतु
11इनफर्टिलिटी पैकेज निसंतान की समस्या हेतु
12पेरेंट्स केयर पैकेज 45 वर्ष से अधिक उम्र में स्वस्थ रहने हेतु
13हर्ट केयर पैकेज ह्रदय के स्वस्थ रखने हेतु
14वेट लॉस पैकेज वजन कम करने के लिए
15स्किन केयर पैकेज त्वचा और एलर्जी से रख रखाव हेतु
16लेडीज केयर पैकेज महिलाओ में खून की कमी , अनियमितता और कमजोरी दूर करने हेतु
17बॉडी डेटोक्सिनफिकेशन शरीर की अंदरूनी सफाई हेतु

ITRF से इलाज कैसे कराये और दवा कैसे ले

ITRF से अगर आप आयुर्वेदिक उपचार कराना चाहते है तो अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक से नजदीकी ITRF हेल्थ एडवाइजर से सम्पर्क करे वो आपका डिटेल लेकर रजिस्ट्रेशन कर देंगे उसके बाद ITRF प्रमुख ऑफिस से मरीज के पास कॉल आयेगा वो समस्या से संबंधित सब कुछ पूछेंगे और उसके बाद आपके द्वारा बताई गई समस्या के अनुसार आपके लिए हेल्थ पैकेज बुक कर दिया जाएगा जो एक हफ्ते से 10 दिन के अंदर आपके पास कोरियर के माध्यम से आ जायेगा । इसके लिए दवा की कोई शुल्क नहीं है लेकिन कोरियर खर्च आपको 198 रुपए दवा घर पहुंचने के बाद देना होगा। लगभग 90 दिन तक की दवा होती है उसके बाद बीच में डॉक्टर आपके पास फिर से संपर्क करके पूछताछ करते रहेंगे।

ITRF se paisa kaise kamaye | ITRF से जुड़कर पैसा कैसे कमाए

अगर आप ITRF से जुड़कर स्वास्थ्य फायदे लेने के साथ साथ पैसा भी कमाना चाहते है तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा । आप ITRF संस्थान से अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर वाली ऑफिस के माध्यम से जुड़ सकते है या किसी ITRF वैलिंटियर से संपर्क करके भी जुड़ने के लिए बोल सकते है । ITRF से जुड़ने के बाद आपको अपने ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत में काम करना होगा ।

आप ITRF से जुड़ने के बाद दो तरह से पैसा कमा सकते है या तो किए गए रजिस्ट्रेशन पर कमीशन लेकर या फिर fix sallary के अनुसार दोनों ऑप्शन आपके हाथ मे होते है। इसमें हर ब्लॉक के लिए अलग अलग टीम बनी होती है जो अपने जिला के अंतर्गत ही काम करती है। और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे भी सोशल मीडिया से संपर्क कर सकते हैं। ITRF से जुड़ने के लिए ITRF ऑफिस से एक फॉर्म मिलता है जिसको भरने के बाद अप्रूवल के लिए आपको इंतजार करना होता है।

ITRF contact details in hindi | ITRF से कैसे जुड़े

ITRF से जुड़ने या संपर्क करने के लिए आपको पहले अपने जिला के ब्लॉक से पता करना होगा या कोई ITRF का वैलिंटियर से सम्पर्क करके आप मौजूदा भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं। और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे भी कॉमेंट या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। आप skgroup945464@gmail.com इस संस्थान पर भी जानकारी के लिए मेल कर सकते है।

निष्कर्ष – दोस्तों इस लेख में दी गयी जानकारी का उद्देश्य आपको ITRF के बारे सम्पूर्ण जानकारी देना था साथ ही आप इसके माध्यम से कैसे इलाज करा सकते है और बतौर Health Adviser या Volunteer के तहत जुड़कर कैसे पैसा कमा सकते है। उम्मीद करते है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर कोई confusion हो तो कमेंट करके आप पूछ सकते है। पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद। और भी रोचक और जानकरी से जुडी लेख पढ़ने के लिए मेरी दूसरी वेबसाइट Top 10 jankari भी एक बार विजिट करे।

ITRF से सम्बंधित FAQ

ITRF की मुख्य शाखा कहाँ है ?

इसकी मुख्य ऑफिस इंदौर मध्य प्रदेश में है।

ITRF क्या है ?

ITRF एक आयुर्वेदिक संस्था है जो भारत के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है ।

ITRF से संपर्क कैसे करे ?

आप skgroup945464@gmail.com इस संस्थान पर जानकारी के लिए मेल कर सकते है।

और भी पढ़े ( Read more ) –

Leave a Comment