धमनी और शिरा में अंतर क्या क्या है – जाने इनसे जुडी सभी रोचक बाते

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपका एक बहुत ही रोचक लेख में जिसमे हम जानेंगे Dhamni aur Shira mein antar क्या है दोनों के क्या कार्य होते हैं और भी इनसे जुडी जानकारी पढ़ेंगे। दोस्तों जैसा की आपको पता है शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए शरीर के सभी अंगो का योगदान होता है जिसमे ह्रदय का काफी अहम् योगदान है क्योकि अगर ह्रदय काम करना बंद कर दिया मतलब आपके जीवन का सफर अब ख़त्म। धमनी और शिरा ह्रदय के ही अंग है। तो चलिए इनके बारे में और डिटेल में जानते है …….

धमनी और शिरा को अंग्रेजी में क्या कहते है

दोस्तों धमनी और शिरा दोनों ही हिंदी शाब्दिक अर्थ है। धमनी को अंग्रेजी में Artery और शिरा को अंग्रेजी में Vein कहते है। दोनों ही एक तरह की blood vessels है जो ह्रदय के मुख्य अंगो में गिनी जाती है।

धमनी क्या होता है | What is Artery in hindi

धमनी वह रक्त नलिका होती है, जो शुद्ध रक्त को हृदय से लेकर विभिन्न अंगों तक पहुंचाती है। धमनी (Artery) में जो रक्त होता है, वह ऑक्सीजन युक्त माना जाता है जो शरीर के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी माना जाता है।

Pulmonary artery क्या होती है

पल्मोनरी धमनी ( Pulmonary artery ) मानव शरीर की एकमात्र ऐसी धमनी है जिसमें अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है। यह धमनी रक्त को दाया निलय ( Right ventricle ) से फेफड़ों तक पहुँचाती हैं।

धमनी कितने प्रकार की होती है | Types of Arteries in hindi

यह मुख्य तीन प्रकार की होती है जो निम्न हैं –

  • Elastic arteries – लोचदार धमनी
  • Muscular arteries – पेशीय धमनी
  • Arterioles – धमनिकाओ

शिरा क्या होती है | What is Vein in hindi

शिरायें ( Veins ) भी एक प्रकार की रक्त वाहिनी है पर इसमें अशुद्ध रक्त बहता है तथा इसमें बहनें वाले रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है। यह अशुद्ध रक्त शिरा के ज़रिए ह्रदय में वापस पहुंचाया जाता है, जिससे इसे साफ कर के दोबारा ऑक्सीजन युक्त ब्लड धमनी के जरिए शरीर में वापस भेजा जा सके।

Pulmonary veins क्या होती है

मानव शरीर में पल्मोनरी शिरा एकमात्र ऐसा शिरा है जिसमें शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है फेफड़ों से रक्त को बाएं आलिंद तक पहुँचाती हैं।

शिरा कितने प्रकार की होती है | Types of Veins in hindi

इसको मुख्यतः दो प्रकार में बांटा गया है जो निम्न है –

  • Pulmonary Vein
  • Systemic Vein

धमनी और शिरा का कार्य – Function of Arteries and Veins

धमनी और शिराओं के कार्य यह है की इनमें दोनों द्वारा ही रक्त का प्रवाह होता है लेकिन धमनियों के कार्य है कि यह ह्रदय से शुद्ध रक्त रक्त को लेकर मानव शरीर के अन्य अंगों तक पहुंचाती हैं जबकि शिराओं के कार्य है कि यह मानव शरीर के अन्य अंगों से अशुद्ध रक्त को लेकर हृदय तक पहुंचती है।

धमनी और शिरा की बनावट – Structure of Arteries and Veins

धमनी (Artery) और शिरा की बनावट जिसे एनाटॉमी ( Anatomy ) का नाम दिया गया है, इसे समझना बेहद जरूरी है। धमनी और शिरा दोनों ही तीन तरह की लेयर से बनी होती है, जिसमें आउटर लेयर, मिडिल लेयर और इनर लेयर का समावेश होता है। वहीं धमनियों से अलग शिराओं में वॉल्व होते हैं। शिराओं को अलग-अलग वॉल्व की जरूरत पड़ती है, जिससे वह अशुद्ध रक्त को ह्रदय तक भेज सकें।

धमनी और शिरा में अंतर – Difference between Arteries and Veins

क्रम संख्या धमनी ( Artery )शिरा ( Vein )
1धमनियों में रक्त हृदय से अंगों की ओर जाता हैशिराओं में रक्त अंगों से हृदय की ओर जाता है
2धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती हैशिराओ के रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है
3धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैशिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है
4धमनियों में भित्तियां मोटी और लचीली होती हैंशिराओं में भित्तियां कम मोटी अर्थात पतली तथा कम लचीली होती हैं
5हृदय की धड़कन गति के कारण धमनियों में रक्त का प्रवाह अधिक तीव्र गति से होता हैशिराओं में रक्त का प्रवाह एक समान गति से होता है
6धमनियों में अंदर की गुहा सकरी होती हैशिराओं में अंदर की गुहा चौड़ी होती है
7धमनिया त्वचा से दूर अंदर की ओर स्थित होते हैंशिराएं त्वचा के निकट बाहर की ओर स्थित होती हैं
8पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैपल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है
9धमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैंइनके शिराओं में कपाट पाए जाते हैं
10इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं।इनके आयतन में परिवर्तन होता है।

निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस आर्टिकल में धमनी और शिरा के बारे में जाना साथ ही दोनों Dhamni aur Shira mein antar देखा और भी इनसे जुडी रोचक जानकारी इस लेख में दी गयी है उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल informative लगे तो शेयर जरूर करे।

और भी पढ़े ( Read more ) –

धमनी और शिरा में अंतर सम्बंधित FAQ

शिरा का और भी अन्य अर्थ क्या होता है ?

शीरा (Molasses) एक मोटा द्रव है जो गन्ने के रस से या चुकन्दर से शक्कर बनाते समय सह-उत्पाद के रूप में प्राप्त होता है।

मानव ह्रदय में कितने चैम्बर होते हैं ?

चार

धमनी और शिरा में मुख्य अंतर क्या होता है ?

धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है जबकि शिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है

Leave a Comment