जाने चेन्नई सुपरकिंग टीम का मालिक कौन है 2024 में | CSK team ka malik kaun hai

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका नए आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे CSK team ka malik kaun hai 2024 में। जी हाँ दोस्तों दरअसल इस साल 2024 का आईपीएल नीलामी ख़त्म हो गया है और टीम अपना अपना playing 11 तैयार कर रही ऐसे में आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस भी अपनी टीम की playing 11 को जानने के लिए उत्सुक है। तो चलिए जानते है Chennai superkings playing 11 क्या रहेगा 2024 के आईपीएल में साथ ही आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक कौन ( Chennai Super Kings ka malik kaun hai ) इसके बारे में भी जानेंगे।

CSK full form in hindi

CSK दोस्तों यह नाम अपने बहुत बार सुना होगा और आप खुद भी बोलते होंगे लेकिन क्या आपको पता है इसका फुल फॉर्म क्या होता है ? अगर नहीं पता तो बता दे CSK का फुल फॉर्म Chennai Super Kings होता है और हिंदी में हम इसे चेन्नई सुपरकिंग्स कहते है। ज्यादातर लोग इस मशहूर आईपीएल टीम को CSK के नाम से ही जानते है और बुलाते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बारे में | About CSK in hindi

दोस्तों आईपीएल की इस टीम के बारे में शायद ही कोई हो जो न जनता हो। यह टीम RCB के बाद दूसरी सबसे मशहूर टीम है जिसकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। टीम की प्रसिद्धि में सबसे बड़ी वजह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिसकी खुद करोडो के फैन फॉलोविंग है। दोस्तों आईपीएल हर साल भारत में त्यौहार की तरह आता है जो लगभग डेढ़ से दो महीने तक चलता है जिसमे से CSK के मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा होता है और उसमे आधा से ज्यादा स्टेडियम सिर्फ पीला नज़र आता है। तो आइये इस टीम के बारे में टेबल के माध्यम से जानते है।

टीम चेन्नई सुपरकिंग्स
टीम का गठन 2008
शहर चेन्नई , तमिलनाडु
टीम का घरेलु मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टीम के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी
टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी , अम्बाती रायडू
मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)
बल्लेबाजी कोच माइकल हसी
जर्सी कलर पीला
टीम के मालिक ?
विजेता 4 बार ( 2010 , 2011 , 2018 , 2021 )
ऑफिसियल वेबसाइट chennaisuperkings.com

चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक कौन है | CSK team ka malik kaun hai

दोस्तों आइये बढ़ते है अपने मुख्य प्रश्न की तरफ और जानते है CSK टीम के मालिक कौन है ? तो दोस्तों बता दे आपकों इस टीम के मालिक  N. Srinivasan (एन. श्रीनिवासन) है। अब आपके मन में प्रश्न उठेगा की N. Srinivasan kaun hai तो दोस्तों आपके इस सवाल का ख्याल करते हुए बता दे एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

दोस्तों आपको बता दे एन. श्रीनिवासन ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर वर्ष 2002 से 2017 तक काम किया और फिर 2017 में ही अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया।

चेन्नई सुपकिंग्स टीम का इतिहास ( History of CSK in IPL )

साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का ऐलान किया गया जो कि आईपीएल की चौथी सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, के बाद थी जिसे 91 मिलीयन डॉलर्स में खरीदी गई थी। टीम खरीदने के बाद 2008 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, मैथ्यू हेडन, स्टीफन फ्लैमिंग, माइकल हसी और मुथैया मुरलीधरन आदि जैसे खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने टीम में शामिल किया।

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था। साथ ही धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था। इस टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शुरुवात में चेन्नई सुपर स्टार रखा गया था जिसे बाद में बदलकर चेन्नईसुपरकिंग्स किया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में अपना आईपीएल इतिहास का पहला मैच खेला था।

अभी तक 2023 को लेकर आईपीएल के 14 संस्करण हो चुके हैं और इन 14 में से 12 संस्करण खेलने का मौका चेन्नई की टीम को मिला है जिसमें वह 4 बार विजेता और 5 बार की उपविजेता टीम रही। स्पॉट फिक्सिंग के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2016 व 17 से प्रतिबंधित कर दिया गया था जिस वजह से टीम ने आईपीएल में भाग नहीं लिया था।

2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित Playing 11

  • Ruturaaj gayakwad
  • devon conway
  • Rachin Ravindra
  • ajinkya rahane
  • shivam dube
  • ravindra jadeja
  • M S dhoni (c & wk)
  • deepak chahar
  • mukesh chaudhary
  • Maheesh Theekshana
  • Matheesha Pathirana

IPL winner list in hindi | आईपीएल विजेता टीमों की सूची

सीजनविजेता टीमउपविजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
2024TBATBA

निष्कर्ष – तो दोस्तों आपने इस लेख में CSK team ka malik kaun hai इनके बारे में जाना साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का इतिहास पढ़ा। अभी तक विजेताओं टीम की लिस्ट आपको इस लेख में दी गयी है। उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आयेगा। जानकारी से भरा इस लेख को शेयर करना न भूले। लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। और भी कोई प्रश्न हो तो आप अपना प्रश्न कमेंट कर सकते है हमे आपके प्रश्न का जवाब देकर अत्यंत ख़ुशी होगी।

और भी पढ़े ( Read more ) –

FAQ – Chennai Super Kings team ka malik kaun hai

चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शुरुवात में क्या रखा गया था ?

चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शुरुवात में चेन्नई सुपर स्टार रखा गया था

चेन्नई सुपरकिंग्स का CEO कौन है ?

चेन्नई टीम के CEO Kasi Viswanathan है।

किस वर्ष चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने आईपीएल में भाग नहीं लिया था ?

 चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार 2016 व 17 में भाग नहीं लिया था।

Leave a Comment